
प्रतापगढ़। पर्यावरण सेना द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन के निर्देशानुसार ग्रीन वोटिंग अभियान के अंतर्गत स्वीप के ब्रांड एंबेसडर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के नेतृत्व में मान्धाता में लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान दिवस पर बूथ पर पहुंचकर शत प्रतिशत मतदान हेतु ग्रामीणों,युवाओं और महिलाओं को वोट देने के लिए जागरूक किया गया। वोट करेंगे,पेड़ लगाएंगे।लोकतंत्र और पर्यावरण बचायेंगे।।के नारे का उद्घोष करते हुए लोगों को मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित किया गया।पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि मतदान दिवस पर वोट करना हम सभी मतदाताओं का पहला राष्ट्रीय कर्तव्य है।बिना किसी लोभ- लालच और दबाव के सभी लोग सही प्रतिनिधि का चुनाव करें।साथ ही उन्होंने सभी लोगों से वोट देने के बाद एक एक पौधा लगाकर लोकतंत्र के साथ सृष्टि को बचाने का आह्वान किया।इस मौके पर सभी लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर आशीष पटेल,अभिषेक कुमार,दिलीप कुमार,विजय कुमार एवं नमन कुमार तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।