ओढीशाक्राइमताज़ा ख़बरेंदेश

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 7 गिरफ्तार

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 7 गिरफ्तार

झारसुगुड़ा टाउन थाना पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ चोरी हुई 16 बाइक भी जप त की है।

गिरफ्तार लोगों में तीन नाबालिक शामिल है गिरफ्तार चार लोगों को शनिवार को कोर्ट चालान किया गया है साथ ही तीनों नाबालिकों को भी बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

इस संबंध में शनिवार संध्या 5:30 बजे झारसुगुड़ा टाउन थाना में झारसुगुड़ा पुलिस के एसडीपीओ उमाशंकर सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में विस्तार से जानकारी प्रदान किया कि श्री सिंह ने बताया कि गत कुछ दिनों से शहर के सरबाहल अंचल में लगातार बाइक की चोरी हो रही थी

वहीं गत 8 तारीख की रात 8:15 बजे बाबू पाड़ा पुराना बस्ती के रहने वाले वैभव शर्मा ने थाना में मामला रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अपरांत 3:30 बजे अपनी बजाज पल्सर 150 डीडीएस विशाल मेगावाट के सामने खड़ा कर निर्माण एजुकेशन हब में गए थे और जब वह वहां से 6:15 में लोटा तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी

पुलिस ने उनकी शिकायत पर थाना के केस नंबर 8.4.2024 व/ यू 379 में दर्ज करने के साथ एसआई टी प्रधान ने जॉच शुरू की इसके बाद एसपी के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन कर बाइक चोरों की चोरों की तलाश शुरू हुई

पुलिस ने इस दौरान सबसे पहले गिरोह के मुखिया धामा संबलपुर के क्षमा निधि भरसागर 24 को गिरफ्तार किया और फिर उससे पूछताछ में गिरोह के सरबाहल आंचल में रहने वाले लिंगराज बह रा 20 बरगढ़ जिले के भेडन में रहने वाले अजीत बिस्वाल 22 सुंदरगढ़ के रहने वाले अक्षय बाग 24 के साथ तीन नाबालिक जो की सरबाहल के रहने वाले हैं की भी गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों पर पहले से 14 से अधिक मामले हैं

इस पूरे अभियान में पुलिस के एस आई स्वाधीन कुमार प्रधान डीके नायक, डी प्रधान विश्वजीत महाराणा, हवलदार 50 श्रीकांत नायक 306 श लोचन सा शी 73 रिंकू रोहिदास सी 533 अजीत कुमार प्रधान व कांस्टेबल रंजन सतपति शामिल थे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!