गढ़वा से संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट
गढ़वा गढ़वा पुलिस ने मंगलवार की रात्रि अवैध बालू का उत्खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ले आई है।
उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी के के साहू ने बताया कि जानकारी मिली थी कि तिलदाग डुमरिया मुख्य मार्ग पर अवैध बालू उत्खनन कर तीन ट्रैक्टर से धुलाई कराया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाई गई। उन्होंने कहा कि तीनों ट्रैक्टर के मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।