
‘ डीईओ ने विधानसभा खैर में मतदान केंद्रों का किया भ्रमण
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को खैर विधानसभा में अवस्थित मतदेय स्थलों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने एवं बल्नरेबिलिटी से जुड़े हुए बिन्दुओं की समीक्षा के लिए स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए । डीईओ ने अपने भ्रमण के दौरान ब्लॉक टप्पल के प्राथमिक विद्यालय बिरजा नगला , उच्च प्राथमिक विद्यालय कुराना , पटेल स्मारक इंटर कॉलेज जट्टारी , प्राथमिक विद्यालय तकीपुर , गंगा खंड इंटर कॉलेज खेड़ा दयाल नगर , ब्लॉक खैर के प्राथमिक विद्यालय नया बांस , खैर इंटर कालिज खैर में स्थापित किए गए मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया । इसके साथ ही उन्होंने हामिदपुर चेक पोस्ट व टप्पल हाइवे के पास एफएसटी टीम की क्रियाशीलता को जांचते हुए निरंतर भ्रमणशील रहते हुए आवश्यक दिशा – निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान एसडीएम खैर दिग्विजय सिंह व सीओ खैर मौजूद रहे ।