
लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ 288 प्रशिक्षणार्थियों को शामिल होना था जिसमें 277 उपस्थित रहे 11 अनुपस्थित रहे
मंगलवार को विधानसभा 170 सोनकच्छ अंतर्गत विकासखंड सोनकच्छ में होने वाले प्रशिक्षण का निरीक्षण प्रवीण फुलपगारे अपर कलेक्टर देवास ,समीरा नईम (slmt) जिला प्रशिक्षण प्रभारी एवम के. एल.तिलवारि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा संयुक्त रूप से किया गया अपर कलेक्टर एवं समीरा नईम ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के संबंध से प्रशिक्षण के संबंध में प्रश्न पूछे एवम उनका समाधान किया प्रथम दिवस 288 प्रशिक्षणार्थियों को शामिल होना था जिसमें 277 उपस्थित रहे 11 अनुपस्थित रहे तथा 2 प्रशिक्षणार्थी द्वारा अतिरिक्त रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया ।तीन दिवसीय प्रशिक्षण मे दिनाक 2 अप्रैल को 288 ,03 अप्रैल 288 एवम अंतिम दिवस 210 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ।प्रशिक्षण हेतु केंद्र संत एंथोनी कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है जिसमें 8 कक्षों में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रत्येक कक्ष में में मनोज महाजन (dlmt)के मार्गदर्शन में दो-दो मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है प्रशिक्षण हेतु संपूर्ण व्यवस्थाओं में प्रोजेक्टर पानी इत्यादि प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्रीमती कुसुम मंडलोई मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनकच्छ द्वारा की गई है।प्रत्येक कक्ष के बाहर प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिती लेने हेतु दो दो कर्मचारियों की ड्यूटी जनपद पंचायत सोनकच्छ के द्वारा लगाई गई है तथा एक-एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सोनकच्छ के द्वारा लगाई गई है। प्रशिक्षण केंद्र पर तहसीलदार मनीष जैन नायब तहसीलदार योगेंद्र सिंह राठौड़ नायब तहसीलदार लखन लाल सोनानीय पंचायत समन्वयक श्री राम व्यास निर्वाचन कार्यालय से धीरजसिंह राजपुत उपस्थित थे