
दिल्ली – टूंडला विशेष गाड़ी 21 से 24 मार्च तक
अलीगढ़
आठ फेरों में होगी संचालित होली पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है । उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि गाड़ी संख्या 04064/04063 दिल्ली – टूंडला विशेष गाड़ी 21 से 24 मार्च तक आठ फेरों में संचालित होगी । इस ट्रेन का दिल्ली , शहादरा , साहिबाबाद , गाजियाबाद , दादरी , खुर्जा , अलीगढ़ , हाथरस व टूंडला पर ठहराव होगा । वापसी में भी टूंडला से दिल्ली तक इन स्टेशनों पर ठहराव होगा ।