शोहरतगढ़। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है और सभी शिवालयों को सजाने के साथ वहां की साफ-सफाई की गई है। नगर के श्रीराम जानकी, भारत माता चौक, गंगेश्वर महादेव, डोई शिवमंदिर, शिवबाबा शिवमंदिर सहित क्षेत्र के सभी शिवमंदिरों में साफ-सफाई कर विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे झालरों से सजाया गया। मनोज कुमार व डब्बू कसौधन ने बताया कि भारत माता चौक स्थित शिवमंदिर को केदारनाथ की तर्ज पर सजाया गया है। यहां महाशिवरात्रि पर भजन कीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
इसी प्रकार प्राचीन डोई नदी के पास स्थित शोहरतनाथ शिवमंदिर की साफ सफाई एवं सजावट प्रधान राम मिलन चौधरी की देखरेख में की जा रही है। मंदिर को रंग-बिरंगे झालरों से सजाकर भव्य रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही प्राचीन एवं भव्य मंदिर है। इसकी स्थापना डोईनदी के पास स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी वन बाबा ने दो सौ वर्ष पूर्व किया था। इस मंदिर पर प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगती है।