उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थ नगर- कला ने वाणिज्य संकाय को 40 रनों से हराया

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु में बृहस्पतिवार को दौड़ व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कला संकाय ए की टीम ने वाणिज्य संकाय को 40 रनों से मैच हराकर ट्राॅफी अपने नाम कर ली।कला संकाय ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट गंवाकर 143 बनाया। जवाब में उतरी वाणिज्य संकाय की टीम 15 ओवरों में 103 रनों पर ही सिमट गई। कला संकाय ए की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए अंगद कुमार ने 73 रनों की पारी खेली और एक विकेट भी चटकाया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इसके अलावा सभी संकाय की महिला और पुरुष खिलाड़ियों का 100, 200 और 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। पुरुष वर्ग के 100 मीटर दौड़ में नितेश यादव ने प्रथम स्थान, अमजद द्वितीय व नईमुद्दीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में अमृता पांडेय ने प्रथम स्थान, शर्मिला द्वितीय व अंकित पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग के 200 मीटर दौड़ में कृष्णा प्रसाद ने प्रथम, शिवम शुक्ला द्वितीय व आशुतोष चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में साक्षी पाठक ने प्रथम ने स्थान, आकर्षिता त्रिपाठी द्वितीय व निधि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग के 400 मीटर दौड़ में निखिलेश यादव ने प्रथम स्थान, शिवम शुक्ला द्वितीय व नीलकमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में अमृता पांडेय ने प्रथम स्थान, अंकित दीक्षित द्वितीय व रीमा चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान उपकुलसचिव दीनानाथ यादव, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. मनीषा बाजपेई, डॉ. कपिल गुप्ता, डॉ. विनीश कुमार, डॉ. हाफिज खान, डॉ. मुन्नू खान, डॉ. विनीता रावत, इंद्रकुमार सिंह, प्रद्युम्न कुमार दुबे, हेमंत यादव आदि मौजूद रहे।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!