ताज़ा ख़बरेंबाराबंकी

यूपी में जारी है परीक्षाओं के रद्द होने का दौर

यूपी में जारी है परीक्षाओं के रद्द होने का दौर, सामुहिक नकल के फेसबुक लाइव के बाद एक और परीक्षा रद्द

बाराबंकी।

यूपी में परीक्षाओं का रद्द होने का दौर जारी है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा और आरओ-एआरओ की परीक्षा रद्द होने के बाद फेसबुक पर सामुहिक नकल के लाइव प्रसारण के बाद बाराबंकी के सिटी लॉ कॉलेज में 27 फरवरी को हुई लॉ की परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसमें लॉ तृतीय वर्ष और पंचम वर्ष की पहली पाली की परीक्षा शामिल है। साथ ही सिटी लॉ कॉलेज पर दो लाख का जुर्माना लगाते हुए अगले 6 वर्षों तक परीक्षा केंद्र न बनाने का भी फैसला किया गया है।

।दरअसल शिवम सिंह नाम के एलएलबी छात्र द्वारा बाराबंकी के सफदरगंज इलाके के लक्षबर बजहा स्थित सिटी लॉ कालेज में 27 फरवरी को प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान हो रही सामूहिक नकल को अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव किया गया था। इस मामले को बाराबंकी एक्सप्रेस ने प्रमुखता से उठाया था। प्रकरण को संज्ञान में लेकर डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने जांच समिति गठित की थी। गुरुवार को कुलपति के निर्देश पर परीक्षा समिति की आपात बैठक बुलायी गयी। जिसमे जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर सिटी लॉ कालेज बाराबंकी में 27 फरवरी को विधि तृतीय वर्ष एवं पंचवर्षीय प्रथम पाली की परीक्षा निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया। ये परीक्षाएं दोबारा कराई जाएंगी।साथ ही बैठक में फैसला लिया गया कि सिटी लॉ कॉलेज को अगले 6 वर्षों तक परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने पर सिटी लॉ कॉलेज पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। सभी निरस्त परीक्षाओं को दोबारा जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में टीआरसी लॉ कॉलेज पर कोई कार्यवाही न होने से जांच समिति सवालो के घेरे में नज़र आ रही है क्योंकि सामुहिक नकल का भंडाफोड़ करने वाले एलएलबी के छात्र शिवम सिंह ने टीआरसी लॉ कॉलेज के प्रबंधन पर पैसा लेकर नकल कराने का ठेका लेने के गंभीर आरोप भी लगाए थे।

रिपोर्ट विपिन कुमार

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

 

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!