
गाडरवारा l जवाहर कृषि उपज मंडी का कृषक विश्रामगृह अपनी दुर्दशा की दास्तान स्वयं बयां कर रहा है l मंडी गेट के बाजू में बने कृषक विश्राम गृह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है लेकिन मंडी प्रशासन का ध्यान तक नहीं है मंडी के कृषक विश्रामगृह की स्थिति देखकर मंडी की कार्य प्रणाली का अंदाजा लगाया जा सकता है की मंडी के जिम्मेदार अधिकारी मंडी का प्रबंध किस तरीके से कर रहे हैं l मंडी प्रशासन कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कृषक विश्राम ग्रह पर ध्यान देते हुए उसका नवनिर्माण कराए जिससे कि कृषकों को विश्राम गृह का लाभ मिल सके l