
डिंडोरी,नाशरीन खान की रिपोर्ट।डिंडोरी जिले में एक बार फिर से करंजिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत परसेल गांव में वन्यप्राणी बायसन का मूवमेंट् देखने को मिला है जानकारी में बताया जा रहा है की बायसन का मूवमेंट दिखने के बाद वन विभाग का अमला हरकत में आ गया बायसन से सावधानी बरतने के लिये गांवो में वन विभाग के द्वारा कराई मुनादी करवाई जा रही है बताया जा रहा है की अचानक मार अभ्यारण्य के कोर जोन की ओर बायसन को भेजने के लिये वन विभाग का अमला कर प्रयास कर रहा है ।