Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

पूरनपुर में आरएफसी छोड़ कई केंद्र एजेंसियों के प्रभारी रहे नदारत।

पीलीभीत। गेहूं खरीद के पहले दिन ही कुछ केंद्र प्रभारियों को छोड़कर बाकी केंद्र प्रभारी गायब मिले। पूरनपुर मंडी में आरएफसी को छोड़कर बाकी एजेंसियों के कई जिम्मेदारों ने बैनर तक नहीं लगाया। लापरवाह प्रभारियों की जांच कर कार्रवाई की बात कही जा रही है। आधी अधूरी व्यवस्था के बीच शुरू हुई गेहूं खरीद में पहले ही दिन मनमानी देखने को मिली। हालांकि गेहूं की फसल पकने में अभी पूरा एक महीने का समय लगने की आशंका जताई जा रही है। इसके चलते अभी खरीद व्यवस्था शुरू नहीं हो सकेगी।

इस बार पूरनपुर और करीमनगर तहसील क्षेत्र में गेहूं खरीद के लिए 56 केंद्र स्थापित किए गए हैं। 6 केंद्र कलीनगर में है। सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 प्रति कुंतल घोषित किया है। पूरनपुर मंडी में विभिन्न क्रय केंद्र 20 केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें आरएफसी 9, पीसीएफ 4, नेफैड 2, पीसीयू 2, यूपीएसएस 2, व एफसीआई 1, कुल बीस केंद्र पर खरीद होगी। पहले दिन भारतीय खाद्य विभाग के सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। यहां प्रभारी भी मौजूद मिले। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी लाल सिंह ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार गेहूं खरीद की जाएगी। इसके लिए क्रिया केंद्र खुल गए हैं। गैर हाजिर रहने वाले केंद्र प्रभारी के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!