सदर विधायक अंकुर राज तिवारी और मेंहदावल विधायक अनिल तिवारी ने किसानों में पंप सेटों का किया वितरण।संतकबीरनगर।। 24 फरवरी 2024 मनियारा स्थित आनंद रिजॉर्ट में शनिवार को मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना अंतर्गत डीजल पंप सेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान सदर विधायक अंकुर तिवारी और मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर जिले के 500 लघु एवं सीमांत किसानों को सिंचाई कार्य के लिए डीजल पंप सेट का वितरण किया। वहीं, डीजल पंप सेट पाकर किसानों के चेहरे पर खुशियां छा गईं।
पंपसेट वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के लाभार्थियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जबकि पूर्व की सरकारों में लाभार्थी योजनाओं का लाभ पाने के लिए दर- दर की ठोकरें खाने को मजबूर थे लेकिन, वर्ष 2014 के बाद भाजपा के सत्ता में आने से पात्रों को चयनित कर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है । उज्जवला गैस, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, डीजल पंप सेट जैसे कई योजनाएं लागू कर लोगों को लाभ देने का कार्य किया गया है । वही मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने भी सभा को संबोधित किया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार गरीब, पिछड़े और वंचित लोगों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है । जिसका परिणाम आज दिखाई देने लगा है । मोदी सरकार का गारंटी वाहन शहर और गांव में पहुंच रहा है । यह सबसे बड़ा उदाहरण है । हर तरह की योजनाएं चलाकर सरकार लोगों को लाभ देने का कार्य कर रही है जिससे उनकी प्रगति हो और राष्ट्र निर्माण में भी वह अपनी भूमिका निभा सकें । इस मौके पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी और जिला विकास अधिकारी एसके केसरवानी द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्राम प्रधान देवरिया गंगा सरवानिया कला नेहिया खुर्द ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व एमएलसी प्रतिनिधि हरि भगत सिंह मंटू राय समेत सैकड़ो लाभार्थियों के साथ-साथ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।