गोंण्डा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदर गोंण्डा से बेनी प्रसाद वर्मा की सुपौत्री श्रेया वर्मा को समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार घोषित किया है श्रेया वर्मा स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की पोती है गोंण्डा सदर सीट से अभी भारतीय जनता पार्टी के कीर्ति वर्धन सिंह सांसद है इस क्षेत्र में बृजभूषण शरण सिंह का भी बड़ा दबदबा है स्वर्गीय बेनी प्रसाद पिछड़ें वर्ग के बड़े नेता रहे है वह काफी समय तक समाजवादी पार्टी में रहे हैं। श्रेया वर्मा समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुकी है उन्होंने अपनी शिक्षा उत्तराखंड के देहरादून से किया है उनके पिता राकेश वर्मा राज्य कारागार मन्त्री रह चुके हैं। कौशिक श्रीवास्तव संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोंण्डा
2,506 Less than a minute