- हरदोई ,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में सावजपुर के लोक प्रिय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने शिरकत की । राष्ट्रीय अधिवेशन में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओ ने तीसरी बार अजेय नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाने की शपथ ली। नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में । पूरे देश आए जन प्रतिनिधियों और कार्यकताओने भाग लिया यहां पर कार्यकर्ताओं को विकसित भारत के विजन को पूर्ण करने का प्रण दिलाया गया । दो दिवसीय अधिवेशन में कहा गया कि अधिक से अधिक लोगो को नमो ऐप से जोड़े ।और भाजपा की नीति को जन जन तक पहुंचाए विधायक रानू सिंह ने बताया । कि पार्टी के द्वारा आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में समलित होने का मौका मिला यहां उनके लिए सोभाग्य की बात हैं ।कार्यकताओ में गजब की ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला। इस से पार्टी 2024 में और मजबूत होगी और देश में फिर से भाजपा के सरकार बनने जा रही है। ,हरदोई से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट….
2,512 1 minute read