कौशांबी में फरवरी के महीने में बे मौसम हुई बरसात से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है। कृषि वैज्ञानिक के मुताबिक जिन किसान भाइयों ने गेहूं की फसल की सिंचाई नहीं की है। उनके लिए यह बरसात अमृत की तरह है लेकिन जिन्होंने खेतों में सिंचाई कर रखी है।उनके लिए यह बरसात बेहद नुकसानदेह है। किसान भाइयों को बरसात के पानी को खेत से निकलने की व्यवस्था करनी चाहिए। इसके अलावा तिलहन दलहन एवं नगदी फसलों के लिए या बरसात बेहद नुकसान दे साबित होने वाली है।
2,516 Less than a minute