छत्तीसगढ़दन्तेवाड़ा

महतारी वंदन योजना महिलाओं को मिल रहा है, इसका लाभ महिलाओं के चेहरे पर खुशी की मुस्कान

दंतेवाड़ा, 08 फरवरी 2024। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में महतारी वंदन योजना अंतर्गत योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं ने विशेष तौर पर उत्सुकता दिखाई है। इस योजना से आवेदन पत्र भरने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा सुविधा शिविर में आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही विशेष शिविरों में महिलाओं में खासा उत्साह परिलक्षित हो रहा है। इस योजना के प्रति महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर की है और उनके चेहरे पर खुशी की मुस्कान नजर आ रही है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन की यह पहल शुरुआत की गयी है। इस योजना की पूरी जानकारी लेने, दस्तावेज देने एवं फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया बेहद आसान है इसका आवेदन करने के लिए महिलाए इसका फार्म ग्राम पंचायत, बाल विकास परियोजना, प्रशासन द्वारा आयोजित विशेष कैम्प अथवा स्वयं पोर्टल में जाकर फॉर्म भर सकती है आवेदन की प्रक्रिया बिलकुल ही निःशुल्क और आसानी से भरा जा सकता है।
इस दौरान बातचीत करने पर महिलाओं ने बताया कि हम महिलाएं बहुत खुश है, और हमारे खाते में प्रतिमाह 1000 रुपए आएगें। जिससे हमारी घर की छोटी-छोटी जरूरत का सामान खरीद सकते है। इसके अलावा घर के घरेलू कार्य में लगा सकते है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार, परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए तथा प्रति वर्ष 12000 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी। योजनांतर्गत आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 है और पात्र महिला हितग्राहियों के बैंक खाते में 8 मार्च 2024 को राशि अंतरित की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!