छत्तीसगढ़दन्तेवाड़ा

वनांचलों में सुविधा शिविर के माध्यम से ग्रामीण जनों तक पहुंच रही है शासन की मूलभूत सुविधाएं

दंतेवाड़ा, 07 फरवरी 2024। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप जिले में सुविधा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के चारों विकासखण्डों के ग्राम पंचायत चितालंका, बेंगलुर, रोंजे एवं कुआकोण्डा में सुविधा शिविर का आयोजन किया गया था जहा ग्रामीण जनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा दूरस्थ वनांचल में स्थित निवासियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के गांव-गांव में सुविधा शिविरों का आयोजन कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में किया जा रहा है। इन सुविधा शिविरों के पूर्व से ही ग्रामीणों का प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन-व्यक्तिगत शौचालय, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम-श्रमिक पंजीयन, श्रम कार्ड, भगिनी प्रसूति सहायता योजना, उद्योग-पी.एम. विश्वकर्मा योजना, समाज कल्याण- यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, परिवहन-लर्निंग लाइसेंस, ड्राइवर लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल स्क्रीनिंग, टी.बी.स्क्रीनिंग, एनीमिया स्क्रीनिंग, शुगर, बीपी मरीज का स्क्रीनिंग विभागों द्धारा किया गया था इसके अलावा इनमे उज्जवला योजना, राशन कार्ड नवीनीकरण, नवीन राशन कार्ड, किसान ऋण पुस्तिका ओरिजनल, डुप्लिकेट, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राजस्व प्रकरण दर्ज (नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन इत्यादि), आदिवासी विकास-वनाधिकार पट्टा, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना क्लेम, जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वाइल हेल्थ कार्ड, मातृत्व वंदना, महतारी वंदन योजना, योजना नोनी सुरक्षा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, आधार एनरोलमेंट तथा आधार संबंधित अन्य कार्य से संबंधित हितग्राही भी शामिल है।
इस क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 413, स्वच्छ भारत मिशन व्यक्तित्व शौचालय, के 36, मनरेगा जॉब कार्ड के 141, श्रम श्रमिक पंजीयन के 213, श्रम कार्ड के 221, उद्योग पीएम विश्वकर्मा के 22, समाज कल्याण से आईडी कार्ड के 30, दिव्यांग प्रमाण पत्र के 30, परिवहन लर्निंग लाइसेंस ड्राइविंग लाइसेंस के 672, आयुष्मान कार्ड के 60, उज्ज्वला योजना के 292, राशन कार्ड नवीनीकरण नाम जोड़ने हटाने के 122, नवीन राशन कार्ड के 7, पीएम किसान सम्मान निधि के 181 किसान क्रेडिट कार्ड के 166 स्वाइल हेल्थ कार्ड के 208 किसान क्रेडिट कार्ड के 11, सौर सुजला योजना के 158, प्रधानमंत्री जनधन खाता के 446, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा से 246, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति से 217, अटल पेंशन योजना के 115 पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस सुविधा शिविर में जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्व रंजन, एसडीएम श्री जयंत नाहटा, डिप्टी कलेक्टर एवं जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती कल्पना ध्रुव सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!