उत्तर प्रदेशजालौन

जालौन: जिला कारागार उरई में पैन इण्डिया केम्पेन के अन्तर्गत कारागार अधिकारियों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया।

जालौन: जिला कारागार उरई में पैन इण्डिया केम्पेन के अन्तर्गत कारागार अधिकारियों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट -इमरान अली
जिला -जालौन, यूपी

उरई (जालौन) अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन स्थान उरई श्री महेन्द्र कुमार रावत द्वारा जिला कारागार उरई में पैन इण्डिया केम्पेन-2024 के अन्तर्गत कारागार अधिकारियों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत ऐसे बंदियों की पहचान की गयी जो अपराध होने के समय सम्भावित रूप से नाबालिग थे और ऐसे बंदियों के किशोर होने के दाबे के लिये आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किये गये तथा ऐसे किशोर बन्दियों से जिनके पास अनकी आयु प्रमाणित करने हेतु उपयुक्त दस्तावेज नहीं थे, से माननीय सचिव द्वारा सीधे वार्ता कर उन्हे आयु से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु कहा गया जिससे कि उन्हे विधिक सहायता उपलब्ध करवाकर शीघ्र ही कारागार से मुक्त करवाया जा सके। कारागार में नामित पी.एल.वी को निर्देशित किया कि नावालिग प्रतीत होने वाले किसी भी विचाराधीन बंदी के बारे में तुरन्त जिला विधिक सेवा प्राधिरण जालौन स्थान उरई को सूचित करें ताकि समय से उन्हे विधिक सेवा प्रदान की जा सकें। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री नीरज देव, कारापाल श्री प्रदीप कुमार, कारागार चिकित्साधिकारी श्री राहुल वर्मन, उप कारापाल श्री तारकेश्वर सिंह एवं उप कारापाल श्री अमर सिंह उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!