उत्तर प्रदेशहरदोई

दंपति ने पुलिस पर हत्यारोपियों को बचाने का लगाया आरोप, एसपी को शिकायती पत्र देकर की मामले में कार्यवाही की मांग, 4 माह पहले दर्ज हुआ था मुकदमा

दंपति ने पुलिस पर हत्यारोपियों को बचाने का लगाया आरोप, एसपी को शिकायती पत्र देकर की मामले में कार्यवाही की मांग, 4 माह पहले दर्ज हुआ था मुकदमा

हरदोई। संडीला में पुलिस पर हत्यारोपियों को बचाने का आरोप है। जिसमें 4 माह पूर्व एक ही परिवार के चार लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने अभी तक उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। बेखौफ घूम रहे आरोपी सुलह न करने पर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिससे परेशान होकर पीड़ित दंपति ने एसपी से मामले में कार्यवाही की मांग की है।�
बताते चलें कि संडीला थाना क्षेत्र के सोम बाजार निवासी सुशीला पत्नी सुभाष ने एसपी से शिकायत की है। जिसमें पीड़ित दंपति का आरोप है कि उसके 17 वर्षीय बेटे सुभाष को रिंकी, विशाल,उर्मिला,राजेंद्र ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। 4 माह पूर्व हुई घटना में पुलिस ने उन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। इसके वाबजूद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। जिससे बेखौफ आरोपी पीड़ित उसके परिवार को धमकाकर सुलह का दवाब बना रहे है। दबंगों का पीड़ित दंपति से कहना है कि अगर सुलह नहीं करोगे तो जान से मार देंगे। दबंगों पर दीवार फांदकर घर में घुसकर मारपीट का आरोप है। दंपति ने रोते हुए अपनी व्यथा सुनाई और कहा कि पुलिस किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़ित दंपति ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!