अन्य खबरेधोलपुरधोलपुरराजस्थान
Trending

*राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का भव्य स्वागत किया गया *

** एक दिवसीय दौरे के दौरान सर्व समाज के द्वारा सरमथुरा मे 51 किलो पुष्प माला 10 तोला सोने का मुकुट पहनाकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का किया स्वागत **सरमथुरा धौलपुर नाहर सिंह मीना 4 फरवरी 2024 आज राजस्थान राज्य कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा का धौलपुर दौरा बाबा किरोड़ी का रास्ते भर में जगह जगह किया स्वागत सरमथुरा (धौलपुर) पहुँचने पर सर्व समाज की ओर से JCB machine और एलएनटी मशीन से फूलो की बारिश कर किया जोरदार स्वागत सर्व समाज द्वारा जोश, उमंग और उत्साह के साथ मंत्री किरोड़ी मीणा को मंच पर 51 किलो पुष्प माला और 10 तोला सोने का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया मंत्री किरोड़ी मीणा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पहले भी कई बार धौलपुर आया हूं लेकीन आज तक धौलपुर जिले में ऐसा स्वागत नही हुआ इसी दौरान किरोड़ीलाल मीणा को लोगों ने अधिकारियों द्वारा खनन के नाम पर लूट के बारे में कराया अवगत, मीणा ने सरमथुरा में मंच से अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब वह बदल जाए ये कांग्रेस की सरकार नही है अब राज बदलने के साथ साथ अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने की दी नसीहत, मीणा ने कहा - जल्द ही लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जारी किया जाएगा टोल फ्री नंबर किया जाएगा जारी इस दौरान विशाल जनसमूह के बीच आयोजित स्वागत समारोह में बसेड़ी विधायक संजय कुमार,भाजपा के प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीना, धौलपुर मीना समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशनसिंह सरपंच और सर्व समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति, जनप्रतिनिधि एवं व्यवसायी शामिल रहे।
No

एक दिवसीय दौरे के दौरान सर्व समाज के द्वारा सरमथुरा मे 51 किलो पुष्प माला 10 तोला सोने का मुकुट पहनाकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का किया स्वागत

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!