ग्राम कंवराखेड़ी के सरपंच,सचिव ने पंचायत में किया लाखो का भ्रष्टाचार
सुसनेर – जिला आगर मालवा की जनपद सुसनेर के अधिकारी, कर्मचारी भ्रष्टाचार करने में जिले में ही नहीं प्रदेश में नंबर वन है। इस जनपद में आने वाली लगभग हर पंचायत में पंचायत कर्मीयो ने शासन को हर साल लाखों रुपए का गबन किया जाता है जिसकी शिकायत करने पर आज तक कोई ठोस करवाही नही होने के कारण इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत कंवराखेड़ी का जिसमे समस्त ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर को शिकायती आवेदन देकर बताया गया की ग्राम के सरपंच, सचिव ने तालाब, शमशान में पानी की टंकी, पाइप लाइन, कपिलधारा कूप निर्माण,फलोनंदनवन, रोड़ निर्माण अन्य कार्य धरातल पर न करवाया गया और लाखो रुपए की राशि फर्जी बिल लगाकर निकाले गए। जिसकी जांच करवा कर उचित करवाही की मांग की गई।
2,658 1 minute read