आगराउत्तर प्रदेश

अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट ड्रीम क्रिकेट एकेडमी में जेबी क्रिकेट एकेडमी का शानदार दबदबा*

अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट ड्रीम क्रिकेट एकेडमी में जेबी क्रिकेट एकेडमी का शानदार दबदबा*

*अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट ड्रीम क्रिकेट एकेडमी में जेबी क्रिकेट एकेडमी का शानदार दबदबा*

 

*अजय शर्मा  ( संवाददाता की रिपोर्ट )*

 

आगरा। ड्रीम क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर आयोजित अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में JB Cricket Academy ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए Dream Cricket Academy की टीम-B को बड़े अंतर से पराजित कर मुकाबला अपने नाम किया। मैच के दौरान जेबी क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों और अभिभावकों का भरपूर मनोरंजन किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जेबी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। सलामी बल्लेबाज मानव यादव ने शानदार तकनीक और संयम का परिचय देते हुए 63 गेंदों पर 93 रनों की दमदार पारी खेली। उनकी इस आकर्षक पारी में कई शानदार चौके और छक्के शामिल रहे। मानव यादव की बल्लेबाजी ने मैदान पर मौजूद दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

उनका अच्छा साथ रंधीर निषाद ने निभाया, जिन्होंने 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर स्कोर को मजबूत आधार दिया। वहीं कप्तान आदि उपाध्याय ने भी जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। निर्धारित 20 ओवरों में जेबी क्रिकेट एकेडमी ने 7 विकेट खोकर 174 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रीम क्रिकेट एकेडमी टीम-B की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती ओवरों में ही जेबी एकेडमी के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ से दबाव बना दिया। टीम-B की ओर से अभय प्रताप ने संघर्ष करते हुए सर्वाधिक 39 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। पूरी टीम 15.5 ओवर में 105 रन पर सिमट गई।

जेबी क्रिकेट एकेडमी की गेंदबाजी इस जीत की सबसे बड़ी वजह रही। दीपक ने घातक गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया और निर्णायक विकेट हासिल किए। रंधीर निषाद ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि आदि उपाध्याय और भानु निषाद को 1-1 विकेट मिला। फील्डिंग में भानु निषाद की चुस्ती और सटीक थ्रो दर्शकों के बीच खास चर्चा का विषय रही।

🏆 मैच के प्रमुख पुरस्कार

बेस्ट बॉलर: दीपक

बेस्ट बल्लेबाज: रंधीर निषाद

बेस्ट फील्डर: भानु निषाद

मैन ऑफ द टूर्नामेंट: मानव यादव

मैच के दौरान टूर्नामेंट आयोजक नीलम राजपूत, सुनीता राजपूत, सौरभ, संतोष राणा, सतेंद्र सिंह राणा एवं मुरारी लाल बघेल सहित कई गणमान्य अतिथि और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मैच के समापन के बाद कोचिंग स्टाफ, अभिभावकों और क्रिकेट प्रेमियों ने जेबी क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों के अनुशासन, टीमवर्क और शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना की। इस शानदार जीत के साथ जेबी क्रिकेट एकेडमी ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है और आगामी मुकाबलों के लिए टीम का मनोबल काफी ऊंचा नजर आ रहा है।आगरा से  संवाददाता अजय शर्मा की रिपोर्ट

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!