*किड्स वार अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट जेबी क्रिकेट अकादमी लगातार दो मैच हारी पहले मैच में फतेहाबाद क्रिकेट अकादमी ने, दूसरे में शिव क्रिकेट अकादमी ने हराया*
*अजय शर्मा ( संवाददाता की रिपोर्ट )*
आगरा बमरौली कटारा जेबी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में जेबी क्रिकेट अकादमी को लगातार दो दिनों में खेले गए दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गए मुकाबले में फतेहाबाद क्रिकेट अकादमी अंडर-12 ने जेबी क्रिकेट अकादमी अंडर-12 को पराजित किया। फतेहाबाद की टीम ने संतुलित खेल का प्रदर्शन करते हुए जेबी क्रिकेट अकादमी को हराकर जीत दर्ज की।
वहीं दूसरे दिन खेले गए मुकाबले में शिव क्रिकेट अकादमी अंडर-12 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेबी क्रिकेट अकादमी अंडर-12 को 42 रनों से पराजित किया।
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिव क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन बनाए। टीम की ओर से मानव यादव ने 43 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि कृष्णा और नैतिक शर्मा ने 15-15 रन का योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेबी क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 16 ओवर में 67 रन पर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी में आदि उपाध्याय ने 17 रन बनाए।
शिव क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी में चहक कुमारी और कबीर ने 3-3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
लगातार दो मैचों में मिली हार के बावजूद जेबी क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों ने संघर्ष दिखाया। टूर्नामेंट में आगे के मुकाबलों के लिए टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। आगरा से संवाददाता अजय शर्मा की रिपोर्ट









