उत्तर प्रदेशफतेहपुर

त्रिलोक न्यूज जनपद फतेहपुर पति ने चोरी चुपके से किया तीसरी शादी

पति पत्नी में विवाद ना प्रशासन का डर ना शासन का खौफ बेटियो के साथ हो रहा है अन्याय

जनपद फतेहपुर यूसुफ जई का मामला स्व जाहिद हुसैन की बेटी हाशमी की शादी सरवर खान के साथ हुई पिता अनवर खान यूसुफ भाई फतेहपुर प्रार्थनि हाशमी के दो मासूम बच्चे है सरवर खान दुबई में कम करता था दो साल से अपने बच्चों को कोई खर्च नहीं दिया जिनकी उमर 12 साल छोटा बेटा 11 साल दोनो बच्चों की पढ़ाई लिखाई भविष्य खराब हो रहा था जिसे प्रार्थनी हाशमी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया प्रार्थनि का कहना कि अभी तक न्याय नहीं मिला है तीन साल गुजर चुके हैं प्रार्थनि हाशमी को उम्मीद है कि न्यायालय से इंसाफ मिलेगा जिसे अपने बच्चों को अच्छे से पालन पोषण वह पढ़ाई कर सकेगी वही दूसरी हकीकत सामने आई प्रार्थनि हाशमी का कहना है कि न्यायालय में केश चलते पति सरवर खान ने चोरी चुपके से तीसरी शादी कर ली जिससे हाशमी बहुत परेशान हैं प्रार्थनि हाशमी का कहना है कि मेरे परिवार वह बच्चों को जान का खतरा है मै एक गरीब परिवार से हु प्रार्थनि हाशमी ने प्रशासन और शासन मुख्यमंत्री जी से न्याय की गुहार लगाई मेरे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!