अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँमैनपुरी

बदायूं मेरठ रोड पर सड़क हादसा ट्रक और डीसीएम की भीषण टक्कर में डीसीएम चालक की मौत एक घायल

 त्रिलोक न्यूज़ चैनल से पंडित मोनू मिश्रा की रिपोर्ट

बदायूं बताते चलें घटना करीब अभी रात्रि के 1 बजे की है बदायूं मेरठ रोड सहसवान चौकी नंबर 4 भारत पेट्रोल पंप के पास की है गुन्नौर की ओर से आ रही तेज गति से डीसीएम पेट्रोल पंप की ओर मुड़ रहे ट्रक में पीछे से घुस गई जिसमें डीसीएम चालक शमसुद्दीन पुत्र लियाकत निवासी सुराया जिला आवागढ़ की मौत हो गई और साथ में डीसीए में बैठे जुबैद पुत्र अकरम मोहल्ला आजाद नगर रामगढ़ फिरोजाबाद घायल हो गया। बताया जाता है घटना ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुई । तेज स्पीड होने कारण टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि डीसीएम के केबिन के परखच्चे उड़ गए एक्सीडेंट की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप पर काम कर रहे लोग भाग कर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी सहसवान पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने डीसीएम चालक शमसुद्दीन को मृत घोषित कर दिया तथा घायल जु़बेद का इलाज जारी है। वही एक्सीडेंट होने की वजह से रोड पर जाम लगने लगा पुलिस ने तुरंत ही क्रेन मंगाई और एक्सीडेंट डीसीएम को रूट से हटाकर रोड पर आवा गमन चालू करवाया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!