अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

थाना बिल्सी पुलिस द्वारा मुठभेड़ में अन्तरजनपदीय चोर गिरोह के 04 शातिर अपराधियो को किया गया गिरफ्तार।

  • थाना बिल्सी पुलिस द्वारा मुठभेड़ में अन्तरजनपदीय चोर गिरोह के 04 शातिर अपराधियो को किया गया गिरफ्तार।

    गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से चोरी किये हुए 02 लाख 70 हजार रुपये व 03 अदद तमंचा (315 बोर) व 03 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद खोखा कारतूस(315 बोर) व एक अदद पिकअप गाडी (UP 25 DT 5910) बरामद की गयी।*

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,बदायूँ श्री ह्रदेश कठेरिया एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी श्री संजीव कुमार के पर्यवेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु/स्वतंत्र प्रभार थाना बिल्सी श्री गौरव उपाध्याय व निरीक्षक मनोज कुमार थाना बिल्सी बदायूँ के नेतृत्व में चलाये जा रहे चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 10.10.2025 को समय करीब 9.40 बजे थाना बिल्सी पुलिस व अन्य टीम अपराध व अपराधियो की रोकथाम हेतु नरैनी चौराहा पर चैकिग कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली एक पिकअप गाडी जिस पर अमर उजाला प्रेस लिखा है और उघैती की तरफ से आ रही है जिसमे संदिग्ध व्यक्ति है। थोडी देर बाद सामने से आती एक पिकअप गाडी को रोकने का इशारा किया गया तो उक्त पिकअक के चालक ने पुलिस पार्टी को देखकर एकदम सकपकाकर गाडी को बिल्सी की ओर भगाने लगा तभी सामने वाली सीट पर बैठे दोनों व्यक्तियों ने गाडी के दाहिने व बायी खिडकी से पुलिस पार्टी की तरफ जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किये जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर उक्त पिकअप गाडी को बडनोमी तिराहा पर रोक लिया। पिकअप में सवार 04 अभियुक्तों को पकड लिया। गिरफ्तार अभि0गण से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब हम लोग इस पिकअप में मछली बेचने जाते है और मछली बेचने की आड में हम चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। हम लोग मिलकर अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये लोगो के घरो में दीवार से कूद कर चोरी कर लेते है और चोरी करने के बाद इसी पिकअप गाडी से भाग जाते है जिससे लोग हम लोगों पर शक भी नही कर पाते है। हम लोगो नें मिलकर कुछ दिन पहले थाना उझानी क्षेत्र में चोरी की घटना की थी तथा 20 दिन पहले थाना बिल्सी क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर व ग्राम पिण्डोल में चोरी की थी । थाना बिल्सी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरदासपुर में हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0376/25 धारा 305/331(4) बी0एन0एस0 व ग्राम पिण्डोल में हुई चोरी की घटना से सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0377/25 धारा 305/331(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के आधार पर थाना बिल्सी पर मु0अ0सं0 402/25 धारा 109 बी0एन0एस0 (पु0 मुठभेड) व 3/25/27(1-B)(a) आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । गाडी पिकअप UP 25 DT 5910 को सीज किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण व बरामद माल को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!