
किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सच्चाई को समझें – आज करणी सेना के नाम से कई संगठन बन चुके हैं, लेकिन इनमें से रजिस्टर्ड कोई नहीं, रजिस्टर्ड करणी सेना ही असली सेना हैं

आगरा। करणी सेना को लेकर चल रही जातिगत भ्रांतियों पर संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से करणी सेना को केवल क्षत्रियों की संस्था बताने को लेकर संगठन ने स्पष्ट किया है कि करणी सेना सभी समाजों की सहभागिता से बनी एक रजिस्टर्ड संस्था है, न कि किसी एक जाति विशेष की।

करणी सेना के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अमु ने इस संदर्भ में कहा कि, “कुछ लोग यह भ्रांति फैला रहे हैं कि करणी सेना केवल क्षत्रियों की संस्था है। मैं स्पष्ट कर दूं कि करणी सेना सर्व समाज की सेना है, इसमें हर जाति, वर्ग और समुदाय के लोग जुड़े हुए हैं।
ब्रज प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र मीनू बोले – ‘जातिवाद के लिए नहीं, समाज सेवा के लिए बनी है करणी सेना! ’करणी सेना के ब्रज प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने भी इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “करणी सेना एक रजिस्टर्ड संस्था है जो समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। इसमें किसी भी प्रकार का जातिवाद नहीं है, बल्कि यह संस्था समाज सेवा, संस्कृति रक्षा और युवाओं के उत्थान के लिए कार्यरत है। उन्होंने कहा कि समाज में फैलाई जा रही यह अफवाहें दुर्भावनापूर्ण हैं और इनका कोई आधार नहीं है। “हमारा उद्देश्य समाज को जोड़ना है, तोड़ना नहीं।
प्रदेश प्रवक्ता कपिल गौतम ने किया साफ – उन्होंने कहा कि रजिस्टर्ड करणी सेना ही असली सेना, बाकी सब नाम पर चल रहे संगठन करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता कपिल गौतम ने कहा कि आज करणी सेना के नाम से कई संगठन बन चुके हैं, लेकिन इनमें से रजिस्टर्ड करणी सेना ही असली करणी सेना है। “हमारी करणी सेना पूरी तरह से कानूनी रूप से पंजीकृत है और इसका उद्देश्य जात-पात से ऊपर उठकर समाज के लिए काम करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सच्चाई को समझें। करणी सेना का उद्देश्य सामाजिक समरसता और न्याय की लड़ाई है, न कि जातिगत भेदभाव फैलाना।













