उत्तर प्रदेशमेरठ

मेरठ में 17 दरोगाओं को मिली नई जिम्मेदारी: एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल

मेरठ: 17 दरोगाओं के तबादले, नई चौकियों का जिम्मा सौंपा गया

मेरठ में पुलिस ने कानून-व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा के निर्देश पर, 17 उपनिरीक्षकों (सब-इंस्पेक्टरों) को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे पुलिसिंग में सुधार लाने की उम्मीद है।

इन उपनिरीक्षकों को मिली नई जिम्मेदारियां:

 * भूपेंद्र कुमार और वीरेंद्र सिंह को क्रमशः मवाना और सरधना में सीनियर सब-इंस्पेक्टर (SSI) की अहम जिम्मेदारी दी गई है।

 * रामसमझ को लोहियानगर थाने के तहत आने वाली फुफुड़ा चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

 * अमित मलिक को लोहियानगर थाने की जाकिर कॉलोनी चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

 * सतीश कुमार को यूनिवर्सिटी चौकी से हटाकर टीपीनगर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

 * हरिओम गौतम अब ब्रह्मपुरी थाने की माधवपुरम चौकी के इंचार्ज होंगे।

* नीरज सिंह को कंकरखेड़ा थाने की नंगलाताली चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

 * हर्षित को सदरबाजार थाने की सोतीगंज चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने और जनता तक पुलिस की पहुँच को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!