
(रिपोर्टर पंडित मोनू मिश्रा )
बिसौली (बदायूं)। मेरठ नारकोटिक्स और बिसौली कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार दोपहर घेराबंदी करके एक तस्कर की निशानदेही उसके साथी को 3.35 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। जबकि दो तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। देर शाम तस्कर को जेल भेज दिया है। बरामद अफीम की कीमत 60 लाख रुपये आंकित की गई है।