उत्तर प्रदेशबहराइच

डीएम ने अमीनपुर नगरौर स्थित वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

सीएमओ को वृहद स्वास्थ्य शिविर लगाने का दिया निर्देश

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने थारू जनजाति महिला विकास समिति गोण्डा द्वारा संचालित वृद्धाश्रम अमीनपुर नगरौर का औचक निरीक्षण कर आश्रम की साफ-सफाई, संवासित वृद्धजनों के रहने, नाश्ते, भोजन व उनके स्वास्थ्य सहित विभिन्न व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का जायज़ा लिया। वृद्धाश्रम के निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम के प्रबंधक दिलीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि वृद्धाश्रम की कुल क्षमता 150 है। डीएम ने वृद्धजनों से आज सुबह के नाश्तें व दोपहर के भोजन में दी गयी खाद्य सामग्री के बारे में जानकारी ली। वृद्धजनों की ओर से बताया गया कि हलुआ, चाय, दोपहर के भोजन में पूड़ी, आलू परवल की सब्जी, कढ़ी, चावल, सलाद परोसा गया है।

वृद्धाश्रम के कक्ष-कक्षों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने एक-एक वृद्धजन से पूरी आत्मीयता के साथ कुशलक्षेम पूछा तथा परिजनों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत कूलर, फैन इत्यादि की व्यवस्था किये जाने तथा समय-समय बिस्तरों की सफाई व बेडशीट बदलवाये जाने के निर्देश दिये तथा मनोरंजन कक्ष के निरीक्षण के दौरान टीवी भी चलवाकर देखा और उसमें भक्ति व न्यूजन के चौनलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। डीएम ने वृद्वजनों से संवाद करते हुए वृद्धाश्रम द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का फीड बैक भी प्राप्त किया। वृद्धजनों द्वारा आश्रम की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। डीएम ने कहा कि वृद्धाश्रम में संवासित सभी माता-पिता तुल्य बुज़ुर्गों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान की जायें।

डीएम ने निरीक्षण के दौरान सीएमओ को मोबाइल पर निर्देश दिया कि वृद्धजनों के आंख, कान, दांत, हड्डियां, घुटने, पैरों में सूजन, मानसिक स्वास्थ्य आदि से संबंधित चिकित्सकों की टीम सहित वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन कर सभी बुज़ुर्गों की फुल बॉडी की जांच करायें तथा परीक्षण रिपोर्ट के आधार उनके लिए आवश्यक औषधि व चिकित्सा व्यवस्था का प्रबन्ध किया जाय तथा आवश्यकता के अनुसार उन्हें चश्में, बत्तीसी, कान की मशीन इत्यादि का वितरण भी कराया जाय। डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी व समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी बुज़ुर्गों को उनकी पात्रता के अनुसार पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाय। इसी के साथ डीएम ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि 03 सदस्यीय अधिकारियों की टीम भेजकर सभी बुज़ुर्गों से उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर तत्काल उनका निराकरण करायें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए संवासित बुज़ुर्गों के मेन्यू में सुपाच्य पदार्थों को वरीयता प्रदान की जाय तथा शासन की मंशानुसार बुज़ुर्गों को सभी अनुमन्य सुविधाएं मानक के अनुसार उपलब्ध करायी जायें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!