ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

स्त्री रोग विशेषज्ञों का महासम्मेलन महिला स्वास्थ्य के प्रति एक सार्थक पहल – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

एशोसिएशन आब्स्टेट्रिक्स एण्ड गायनोकोलाजी सोसायटी के तत्वाधान में स्त्री रोग विशेषज्ञों के सम्मेलन का किया शुभारंभ

त्रिलोक न्यूज रिपोर्टर भोपाल प्रवीण कुमार दुबे

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में स्त्री रोग विशेषज्ञों का महासम्मेलन महिला स्वास्थ्य के प्रति एक सार्थक पहल है। सम्मेलन में महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित जटिल समस्याओं पर मंथन होगा और इससे निकलने वाले परिणाम मातृ मृत्यु दर व नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने में सहायक होंगे।

एशोसिएशन आब्स्टेट्रिक्स एण्ड गायनोकोलाजी सोसायटी के तत्वाधान में देश, प्रदेश के स्त्री रोग विशेषज्ञों के महासम्मेलन में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की गर्भवस्था संबंधी जटिलताओं, प्रसव की नई तकनीकों, मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के प्रभावी उपायों पर सम्मेलन में विचार विमर्श होगा और उसको सार्थक परिणाम सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि रीवा में चार दिनों तक आयोजित हो रहे इस आयोजन से यह परिलक्षित होता है कि स्त्री रोग विशेषज्ञ भी मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिये चितिंत है। गांव-गांव तक मिशन मोड में काम करते हुए महिलाओ के स्वास्थ्य के प्रति सार्थक पहल करनी होगी। जनप्रतिनिधियों एवं समाज को भी आगे आना होगा तभी प्रदेश में मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकेगी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीयन कराकर उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच आवश्यक है। स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक माह की 9 एवं 25 तारीख को स्त्री विशेषज्ञ अनिवार्यत: उपस्थित रहकर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच करें साथ ही मैदानी स्वास्थ्य आमला पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से इसमें सहयोग करते हुए गर्भवती महिलाओं के परिजनों को भी जागरूक करें। सभी के समन्वित प्रयासों से ही प्रदेश में मातृ मृत्यु पर व शिशु मृत्यु दर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की भर्ती जारी है। आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में भी डाक्टर्स कालोनी बनाई जायेगी ताकि ग्रामीण क्षेत्र में सेवा दे रहे चिकित्सकों को असुविधा न हो। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने स्मारिका का विमोचन किया।

एशोसियेशन आब्स्टेट्रिक्स एण्ड गायनोकोलाजी सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कविता एन सिंह ने महासम्मेलन के उद्देश्यों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश प्रदेश के स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला स्वास्थ्य के लिये विचार प्रस्तुत करेंगे जिनके सार्थक परिणाम सामने आयेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीना भार्गव को लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. गीता वनर्जी, सुदीप्ति मिश्रा, डॉ. पद्मा शुक्ला, डॉ. कल्पना यादव, अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा सहित देश, प्रदेश के ख्यातिलब्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!