
निवार पुलिस चौकी क्षेत्र पोनीयऻ गांव मे फैला सट्टा करोबार
अमन कोहली की रिपोर्ट
कटनी :माधव नगर थाना की पुलिस चौकी निवार अंतर्गत आने वाले पोनीया ग्राम मे सटोरीयों को सट्टा खिलवाने के लिए शायद उक्त पुलिस चौकी द्वारा लाइसेंस प्रदान किया गया है? तभी तो ग्राम पंचयात पोनीया के ठीक सामने स्थाई रुप से अवैध सट्टा पर्ची का कारोबार स्थापित किया गया है कहने को यह अपराध मुक्त हेतु निवार पुलिस चौकी है लेकिन यहां पर पुलिस के बिना किसी भय से सटोरिया द्वारा मेन सड़क पोनीया पंचायत के सामने सट्टा की दुकान खोल गांव की भोली भाली जनता की गढ़ी कमाई को इस जुआ रूपी सट्टा पर्ची व अंक दाव के खेल मे बर्बाद किया जा रहा है वर्तमान समय यहां पर निवार पुलिस चौकी उप निरिक्षक प्रभारी नेहा मौर्य है व माधव नगर थाना की कमान रूपेंद्र राजपूत के पास है