
निवेदन अभियान जागरूकता से पॉलिथीन_मुक्त होगा ओंकारेश्वर
——–
खण्डवा/कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में ओंकारेश्वर में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा निवेदन अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं दल बनाकर दुकानदारों को और वहाँ के रहवासियों को ,बाहर से आने वाली जनता को समझाइश दे रही हैं कि वह पॉलिथीन का उपयोग न करें।पॉलिथीन की जगह ,कपड़े की या कागज की बनी हुई थैलियां ही उपयोग करें।ताकि ओंकारेश्वर को पॉलिथीन मुक्त बनाया जा सके और ओंकारेश्वर जैसे पवित्र स्थल को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। इसके लिए महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुपरवाइजर लगातार दुकानदारों से आग्रह और निवेदन कर रहे हैं। परियोजना अधिकारी राजेंद्र सिंह सोलंकी के द्वारा बताया गया कि ओंकारेश्वर को पॉलिथीन मुक्त बनाना है इसी उद्देश्य से जागरूकता के लिए अभियान के रूप में विभाग कार्य कर रहा है क्योंकि 1 अप्रैल से ओंकारेश्वर में पूर्णतः पॉलिथीन प्रतिबंधित रहेगा इसलिए जनता को जागरूक किया जा रहा है.