ताज़ा ख़बरें

*चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने मनाया होली मिलन समारोह*

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

*चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने मनाया होली मिलन समारोह*
*फूलों से खेली होली व होली के गानों पर नाच कर मनाई खुशी*
खण्डवा।पूर्वं निमाड़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुनील बंसल सचिव सन्तोष गुप्ता, कोषाध्यक्ष गोवर्धन गोलानी,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ,संरक्षक गुरमीतसिंह उबेजा,राजेन्द्र जैन,नानकराम चंदवानी, के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया।प्रवक्ता नारायण बाहेती ने बताया कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा समय-समय पर मीटिंगों का आयोजन तो किया जाता ही है, साथ ही विभिन त्योहारों पर भी परस्पर मेलजोल की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजन किये जाते है।इसी कड़ी में होली व रँगपंचमी उत्सव के अवसर पर भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह से पूर्व आयोजित मीटिंग में संरक्षक गुरमीतसिंह उबेजा ने होली की शुभकामनाएं देते हुए डायवर्सन शुल्क,नजूल व नगरपालिका टेक्स व व्यापार हितैषी मुद्दों को सांसद व जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर उचित कार्यवाही करने की बात कही। सुनील बंसल जी की अनुपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओम प्रकाश अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी त्योहार हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर मनाने की बात कही।कार्यक्रम का संचालन कर रहे सचिव सन्तोष गुप्ता ने रँगपंचमी पर सभी व्यापारियों, सभी वर्ग,सभी पार्टियों के व्यक्तियों की उपस्थिति ने गरिमामय बनाया इस हेतु हर्ष व्यक्त किया व आगे भी इसी प्रकार प्रभावी उत्सव मनाने की बात कही।राजू जैन,नानकराम चंदवानी,गोवर्धन गोलानी ने भी मंच को सुशोभित किया व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नारायण बाहेती ने कहाकि सभी त्योहारों व विशेष अवसरों पर गणमान्य जनों को आगे आकर प्रतिनिधित्व करना चाहिए जिससे कार्यक्रम गरिमामय होगा। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के रेल्वे प्रतिनिधि मनोज सोनी ने चेम्बर व सांसद के माध्यम से रेल्वे के कार्यो की प्रगति की बात कही।सुनील जैन ने कहाकि चेम्बर ऑफ कॉमर्स शहर विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।मनीष अग्रवाल,रत्नेश अरोरा, कमलेश गुप्ता,सुनील जैन, मोहन दिवान,शशिकांत तिवारी,राजेन्द्र अग्रवाल,अलकेश बाहेती, हररवंशसिंह कुकरेजा, आदि ने होली व रँगपंचमी की शुभकामनाएं दी।बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापारियों ने एक दूसरे पर विभिन्न फूलों की वर्षा कर व गुलाल का तिलक लगाकर होली खेली।होली के उमंग भरे गानों पर सभी व्यापारियों ने नाचकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभी  प्रतिनिधि उपस्थित रहे।आभार मनीष अग्रवाल ने माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!