ताज़ा ख़बरें

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता खण्डवा

*मेयर इन काउंसिल की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा*

खण्डवा//निगम क्षेत्र के समग्र विकास और नगर प्रशासन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक आज नगर निगम खंडवा के जोन क्रमांक 1 कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने की। बैठक में अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, MIC सदस्य श्री अनिल वर्मा, श्री राजेश यादव, श्री सोमनाथ काले सहित आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत, उपआयुक्त श्री एस.आर. सितोले तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में कुल 9 महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया और निर्णय लिए गए। बैठक में निगम प्रशासन की आगामी कार्ययोजनाओं को सुचारु रूप से लागू करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

1. *एक राष्ट्र, एक चुनाव अवधारणा पर चर्चा*

बैठक में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा पर विचार-विमर्श किया गया। इस नीति के संभावित लाभों और इसके नगर प्रशासन पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई।

2. *वित्तीय वर्ष 2025-26 के नगर निगम बजट पर चर्चा एवं निर्णय*

नगर निगम खंडवा के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा की गई। बजट प्रस्तावों पर विस्तार से विचार किया गया और आगामी वित्तीय वर्ष में शहर के बुनियादी ढांचे, जलप्रदाय व्यवस्था, स्वच्छता, यातायात सुधार, और अन्य विकास कार्यों के लिए प्राथमिकताओं को निर्धारित किया गया।

3. *ट्रांसपोर्ट नगर के भूखंडों की ई-निविदा की स्वीकृति*

बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर के भूखंडों की बिक्री के लिए जारी की गई ई-निविदा पर चर्चा की गई। प्राप्त निविदाओं का विश्लेषण किया गया और उचित दरों पर उनकी स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया गया, जिससे निगम को राजस्व प्राप्त हो और क्षेत्र का व्यवस्थित विकास हो सके।

4. *बैंक ऑफ इंडिया भवन की ई-निविदा की स्वीकृति*

बैठक में नगर निगम की परिसंपत्तियों के उचित उपयोग और राजस्व वृद्धि के उद्देश्य से बैंक ऑफ इंडिया भवन की बिक्री हेतु जारी ई-निविदा पर विचार किया गया।

5. *अनुकंपा नियुक्ति प्रस्तावों पर स्वीकृति*

बैठक में श्री बृजेश (पिता स्व. श्री रमेश सारसार) और श्रीमती अनीता (पति स्व. महेश गौहर) को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को राहत देने हेतु इन नियुक्तियों को स्वीकृति प्रदान की गई।

6.* ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति हेतु टैंकर व्यवस्था*

गर्मियों के दौरान शहर के विभिन्न वार्डों में टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की व्यवस्था करने पर चर्चा की गई। नगर निगम द्वारा संभावित जल संकट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि उन क्षेत्रों में टैंकर सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, जहां पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

7. *IHSDP योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों की पुनरीक्षित तकनीकी स्वीकृति*

IHSDP योजना के तहत चीरा खदान क्षेत्र में आनंद कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्मित किए जा रहे 336 भवनों की पुनरीक्षित तकनीकी स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत किया गया। योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने और निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक स्वीकृति प्रदान की गई।

*नगर विकास की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय*

महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने बैठक के अंत में कहा कि नगर निगम खंडवा शहर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में लिए गए निर्णयों को शीघ्रता से लागू किया जाए ताकि नागरिकों को शीघ्र लाभ मिल सके।

आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने भी इस अवसर पर कहा कि निगम प्रशासन शहर के बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए निरंतर कार्य करेगा। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता, यातायात और जल आपूर्ति जैसे विषयों में जनभागीदारी से ही वास्तविक सुधार संभव है।

बैठक में शामिल सभी MIC सदस्यों और अधिकारियों ने नगर के विकास कार्यों में निरंतर तत्परता और पारदर्शिता बनाए रखने का संकल्प लिया। बैठक का समापन नगर प्रशासन की आगामी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के संकल्प के साथ हुआ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!