
त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान
छत्तीसगढ़ – नहर में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत।
जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम उदयभाठा में नहर में नहाने के दौरान 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गोविंद दास के रूप में हुई है, जो हरियाणा से अपने माता-पिता के साथ मामा के घर आया हुआ था। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 12 बजे गोविंद अपने पिता रामदास के साथ नहर में नहाने गया था। जैसे ही वह नहर में उतरा, फिसलन की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तेज बहाव में गहरे पानी की ओर चला गया। देखते ही देखते वह डूबने लगा।घटना के वक्त गोविंद के पिता रामदास भी वहीं मौजूद थे। अपने बेटे को बचाने की कोशिश की और किसी तरह उसे नहर से बाहर निकाला। गंभीर हालत में परिजन गोविंद को सीएचसी अस्पताल नवागढ़ लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।