ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

जिला कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा कालीदेवी भगोरिया हाट में जाकर आमजन को भगोरिया की शुभकामनाएं दी

 

रिपोर्टर= भव्य जैन

 

झाबुआ जिले के ग्राम काली देवी में भगोरीय हाट के दौरान जिला कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक अधिकारियों श्री पद्म विलोचन शुक्ल ने पारंपरिक आदिवासी जैकेट धारण कर ढोल बजाया एवं मेला स्थल पर बने पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण कर बच्चो को रसना ठंडाई वितरित की व लोगो से अपील की भगोरिया की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करे व किसी भी प्रकार की संदिग्ध घटना जैसे बच्चो के गुमने, महिलाओं के साथ छेड़खानी आदि की सूचना तत्काल पुलिस को दे।

मेला स्थल पर बने पुलिस सहायता केंद्र में मेडिकल सुविधा के साथ जन जागरूकता का कार्य भी किया जा रहा है, केंद्र में एलईडी टीवी पर लगातार फोटोज, विडियोज के माध्यम से साइबर जागरूकता, यातायात जागरूकता, नशा मुक्ति, बालिका शिक्षा, महिला सुरक्षा आदि के बारे में बताया जा रहा है।

साथ ही नुक्कड़ नाटकों, पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से लोगो सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने व यातायात के नियमो का पालन करने का संदेश दिया जा रहा है।

झाबुआ जिले के विश्वविख्यात भगोरिया हाट देखने आए इटली के दंपत्ति Mr. Giorgio एवं Mrs. Rosella का जिला कलेक्टर महोदया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

कालीदेवी भगोरिया हाट के दौरान जिला कलेक्टर महोदया श्रीमती नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वेे, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलावद श्री कमलेश शर्मा, डीएसपी श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय, निरीक्षक श्री प्रदीप वाल्टर, रक्षा सखी टीम, साइबर टीम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!