क्राइम

डोडा में अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर :डोडा जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक तस्कर को उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

जम्मू कश्मीर :डोडा जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक तस्कर को उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

विवरण देते हुए एसएसपी डोडा श्री संदीप मेहता-जेकेपीएस ने बताया कि एसएचओ पीएस भद्रवाह इंस्पेक्टर संदीप परिहार के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन भद्रवाह की एक पुलिस पार्टी उधराना भद्रवाह में नियमित नाका चेकिंग पर थी। नाका चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेके17-2010 था, को रोका गया जिसे विनोद कुमार पुत्र गनीबीर चंद निवासी कोंडना भलरा भद्रवाह चला रहा था। मोटरसाइकिल की जांच करने पर उसके कब्जे से 15 बोतलें (प्रत्येक 750 एमएल) बरामद हुईं

जो वह अवैध रूप से बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था। इस संबंध में थाना भद्रवाह में एफआईआर संख्या 30/2025 यूएस 48 (ए) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डोडा पुलिस ने जिले से मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब के निर्माण/बिक्री की बुराई को खत्म करने के लिए तस्करों/ड्रग तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। एसएसपी डोडा संदीप मेहता-जेकेपीएस ने आम जनता से पुलिस के साथ सहयोग करने तथा अपने आसपास किसी भी प्रकार की मादक पदार्थ तस्करी/अवैध शराब की बिक्री/गोवंश तस्करी या किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना मिलने पर तत्काल सूचना/इनपुट उपलब्ध कराने की अपील की है, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!