
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा *नवचंडी मेला उत्सव में 8 मार्च को होगा सुप्रसिद्ध गायक आनंदी लाल भावेल का लाइव प्रदर्शन, * खण्डवा, – नगर निगम खण्डवा द्वारा आयोजित नवचंडी मेला उत्सव में 8 मार्च 2025 को निमाड़ के सुप्रसिद्ध लोक गायक आनंदी लाल भावेल अपनी सुरमयी प्रस्तुति देंगे। उनकी मनमोहक लोकधुनें और भावपूर्ण गीत निश्चित रूप से संगीत प्रेमियों को आनंदित करेंगे।आनंदी लाल भावेल निमाड़ी लोकसंगीत का एक प्रतिष्ठित नाम हैं, जिन्होंने अपनी अनूठी गायकी से प्रदेशभर में अपनी पहचान बनाई है। वे अपने लोकप्रिय निमाड़ी लोकगीतों और पारंपरिक धुनों के लिए प्रसिद्ध हैं। इस संगीतमय संध्या में वे अपने कुछ बेहद चर्चित गीतों की प्रस्तुति देंगे, जैसे – 🎵 “अमु काका बाबा नू”
🎵 “छोटी सी उमर में म्हारो ब्याव करायो”
🎵 “म्हारा ढोल बाजे रे, नाचे निमाड़”
🎵 “निमाड़ी मांडव घूमें की इच्छा”
नगर निगम ने खण्डवा के समस्त नगरवासियों से अपील की है कि वे इस भक्ति एवं लोकसंगीत से सराबोर संध्या में अधिक से अधिक संख्या में पधारें और निमाड़ी लोकसंस्कृति का आनंद लें। ➡️ दिनांक: 8 मार्च 2025
➡️ स्थान: नवचंडी मेला मैदान, खण्डवा
➡️ समय: संध्या 7:00 बजे से