ताज़ा ख़बरें

निरोगी काया अभियान में 30 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों की जाँच की जा रही

20 से 27 फरवरी तक 31022 नागरिकों की हुई जांच

निरोगी काया अभियान में 30 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों की जाँच की जा रही
20 से 27 फरवरी तक 31022 नागरिकों की हुई जांच
खण्डवा 28 फरवरी, 2025 – 
सरकार द्वारा 30 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों में बी.पी. शुगर की जल्दी पहचान कर उपचार के लिये निरोगी काया अभियान 20 फरवरी से 31 मार्च तक चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के निर्देशन में अभियान के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उपस्वास्थ्य केन्द्र, शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक में 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों की असंचारी रोगो की जाँच व उपचार कर दवाई दी जा रही है। नोडल अधिकारी डॉ. विशाल श्रीवास्तव ने बताया अभियान में 27 फरवरी तक 31022 नागरिकों की जाँच की जा चुकी है, जिसमें बी.पी. के 15995 और शुगर के 15227 नागरिकों की जाँच शामिल है। डॉ. विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि असंचारी रोग जैसे बी.पी. व शुगर ऐसी बीमारियाँ हैं, जो एक व्यक्ति से दूसरे में नही फैलती। इनके लक्षण धीरे-धीरे उभरते हैं। इन बीमारियों के लिए लम्बे समय तक देखभाल की जरुरत होती है। आजकल बच्चों में भी इनके लक्षण देखने को मिल रहे हैं। सिरदर्द, चक्कर आना, धुंधली दृष्टि, सांस लेने में दिक्कत, छाती में दर्द, बार बार पेशाब आना, अत्यधिक प्यास लगना, अचानक वजन घटना, थकान महसूस होना इत्यादि उच्च रक्तचाप व मधुमेह के लक्षण हैं। जनसमुदाय को जानकारी देतेे हुए बताया कि ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जाँच करवायें । साथ ही नियमित व्यायाम, संतुलित आहार लें व धूम्रपान न करें। नागरिकों से अपील की है कि स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए बी.पी. व शुगर की जाँच नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अवश्य करवाकर दूसरों को भी जाँच के लिए प्रेरित करें , ताकि समय पर बीमारी का उपचार हो सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!