ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह सह एक जिला एक उत्पाद मेला का आयोजन डिंडोरी 24 फरवरी 2025

जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह सह एक जिला एक उत्पाद मेला का आयोजन डिंडोरी 24 फरवरी 2025

जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह सह एक जिला एक उत्पाद मेला का आयोजन
डिंडौरी : 24 फरवरी, 2025
आज सोमवार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त का वितरण भागलपुर (बिहार) से किया, उक्त कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 1 लाख 30 हजार 500 हितग्राही किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम हितलाभ प्रदान किया गया। जिला स्तरीय मेला कार्यक्रम किसान सम्मान समारोह सह एक जिला एक उत्पाद मेला एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन कलेक्ट्रेट ग्राउंड में किया गया, जिसमें कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में शहपुरा विधायक श्री ओम प्रकाश धुर्वे, डिंडोरी विधायक श्री ओमकार मरकाम, कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी और हितग्राही उपस्थित रहे।
शहपुरा विधायक श्री ओम प्रकाश धुर्वे ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज पीएमकिसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की गयी, यह अन्नदाता सम्मान है। अन्नदाता हमारे जीवन का आधार है, यदि अन्नदाता अनाज का उत्पादन ना करे, तो हमारा जीवन व्यर्थ है। शासन कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, कृषकों के लिए चलायी जा रही विकास योजनाओं से फसल उत्पादन बढ़ा है। पहले किसानों को कृषि कार्य करने के लिए अधिक ब्याज पर ऋण लेना पड़ता था, आज किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों की कृषि में उत्पादन क्षमता की वृद्धि हुई है। किसान क्रेडिट कार्ड में 6 महीने के लिए ब्याजमुक्त ऋण दिया जाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी ने इसी सोच को आगे बढाते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त किया है, इस राशि से किसान खाद, बीज आदि आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहा है। समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी कर किसानों को उपज का उचित मूल्य दिया जा रहा है। आदिवासी क्षेत्र में सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त है, जिसके लिए किसानों को पंजीयन प्रक्रिया करना रहता है। हमारे जिले का एक जिला एक उत्पाद, कोदो-कुटकी सबसे शुद्ध एवं पौष्टिक है। हमारे क्षेत्र के देशज तकनीक और परम्पराओं से सीखकर अपनाएं, यह पद्धति पर्यावरण के अनुकूल है।
डिंडौरी विधायक श्री ओमकार मरकाम ने अपने संबोधन में पानी में निंदाई करने को सबसे बड़ा योग बताया। साथ ही उन्होंने किसानों को कृषि का हिसाब रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा के साथ मानवीय आचरण को अपनाने का संदेश भी दिया।
प्रदर्शनी का किया अवलोकन
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों के द्वारा विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आजीविका मिशन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, खाद्य प्रसंस्करण एंव उद्यानिकी विभाग, आयुष विभाग, मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों की विभिन्न संचालित योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।
हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरण
कार्यक्रम में 10 हितग्राहियों को कृषि लाभ वितरित किये गए। कृषकों को स्प्रिंकलर सेट, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं उन्नत कृषि के लिए सम्मानित भी किया गया। 53 किसानों का नामांतरण करने के बाद नक्शा वितरित किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!