ताज़ा ख़बरें

*खंडवा से एक 70 वर्षीय सिंधी बुजुर्ग गुमशुदा*

खास खबर...

एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता,

*खंडवा से एक 70 वर्षीय सिंधी बुजुर्ग गुमशुदा*

खंडवा।सिंधी कॉलोनी निवासी बुजुर्ग खूबचंद रामवानी (उम्र 70 वर्ष )अपने घर से लापता हैं।20 दिन से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।उनके परिजन उनकी सकुशल घर वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि सिंधी कॉलोनी गली नंबर 4 निवासी खूबचंद रामवानी के बेटे हरीश रामवानी ने मोघट थाने में उनकी गुमशुदी की रिपोर्ट लिखवा दी है।उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वे पहले भी एक बार घर से बाहर जा चुके हैं और सकुशल वापस आ चुके हैं।
गुमशुदा व्यक्ति पंजीकरण में पंजीयन संख्या 0012/2025 के अनुसार सूचनाकर्ता उनके बेटे हरीश रामवानी ने जानकारी दी है कि मैं मोघट रोड पर छोटी सी दुकान चलाता हूं।दिनांक 1 फरवरी सुबह 07.30 बजे मेरे पिता खूबचंद पिता संतुमल रामवानी (सिंधी) उम्र 70 वर्ष घर से घूमने के लिए गए थे।वे बहुत देर तक घर वापस नहीं लौटे तो मैने आस पास रिश्तेदारों में उनको तलाश किया, लेकिन उनका पता नहीं चला।वे बिना बताए घर से कहीं चले गए हैं।किसी को मिलें या जानकारी हो तो कृपया 90 74 99 59 44 नंबर पर जानकारी दे सकता है।उनका हुलिया इस प्रकार है, रंग गोरा,चेहरा लंबा,कद 6 फिट,सफेद रंग का पायजामा और बनियान पहनकर घर से निकले हैं।सीधे हाथ में हिंदी में खूबचंद गुदा हुआ है।उनकी उम्र अधिक होने के कारण मानसिक संतुलन कमजोर है।
हरीश रामवानी ने 2 फरवरी शाम 4.11 बजे पुलिस को जानकारी दे दी है।आज 20 दिन बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया है।आम जनता से अपील की जाती है कि यदि किसी को कोई जानकारी हो तो कृपया मोबाइल नंबर 90 74 99 59 44 पर या 78 79 11 44 67 पर सम्पर्क कर गुमशुदा बुजुर्ग को परिजन से मिलवाने में मानवीय सहयोग करें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!