ताज़ा ख़बरें

गणिनी आर्यिका यशस्विनी माताजी ससंघ को खण्डवा आगमन के लिये किया निवेदन,

माताजी की आहारचर्या आज रुस्तमपुर में संपन्न होगी,

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

गणिनी आर्यिका यशस्विनी माताजी ससंघ को खण्डवा आगमन के लिये किया निवेदन,

माताजी की आहारचर्या आज रुस्तमपुर में संपन्न होगी,

24 फरवरी को माताजी का होगा खंडवा में मंगल आगमन,

खंडवा।। वात्सल्य रत्नाकर आचार्य रत्न 108 श्री विमलसागरजी महामुनिराज की सुशिष्या गणिनी आर्यिका रत्न 105 श्री स्याद्वादमति माताजी की सुशिष्या गणिनी आर्यिका रत्न 105 श्री यशस्विनी माताजी ससंघ के खण्डवा प्रवेश हेतु मुनि सेवा समिति खण्डवा के श्रावक, श्राविकाओं द्वारा ग्राम बोरगांव बुजुर्ग पहुँचकर पूज्य माताजी ससंघ के श्री चरणों मे श्रीफल भेंटकर खण्डवा पधारने का निवेदन किया, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि आर्यिका ससंघ का रात्रि विश्राम शनिवार को ग्राम कुमठी में हुआ एवम रविवार को आहारचर्या ग्राम रुस्तमपुर में मुनि सेवा समिति खण्डवा के सौजन्य से सम्पन्न होगी, माताजियों का ससंघ आगमन सोमवार 24 फरवरी शाम को खण्डवा नगर में होने की संभावना है, मुनि सेवा समिति के प्रचार मंत्री सुनील जैन प्रेमांशु चौधरी ने बताया कि शनिवार को बोरगांव बुजुर्ग में मुनि सेवा समिति के पंकज जैन अविनाश जैन महेश रेखा जैन,दौलतराम जी,राजकुमारी चौधरी,शांती बैनाड़ा,कैलाश पहाड़िया,आदिनाथ दयोदय तीर्थ के प्रदीप कासलीवाल उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!