खरगोनताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

मनरेगा के अंतर्गत किए गए उत्कृष्ट कार्य को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की डॉक्यूमेंट्री में मिला स्थान

अनिल बिलवे ( खरगोन)  मनरेगा अंतर्गत किए गए उत्कृष्ट कार्य को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की डॉक्यूमेंट्री में मिला स्थान

 

प्रभारी मंत्री द्वारा जिला प्रशासन एवं मनरेगा टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश

 

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा मनरेगा योजना पर जारी की गई Empowering Rural India: The Transformative Journey of Mahatma Gandhi NREGA में खरगोन जिला के उत्कृष्ट कार्य जैसे अमृत सरोवर, निधिवन, मियावाकी वृक्षारोपण, निजी किसानों के खेत पर अमरुद वृक्षारोपण, अमृत बाल वाटिका, सड़क निर्माण, श्रमिक प्रबंधन, जीयो टेग, एरिया ऑफिसर एप नई तकनीक का उपयोग आदि कार्यों को प्राथमिकता से दर्शाया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन देश के विभिन्न राज्यों में प्रशिक्षण, कार्यशाला, समारोह में प्रमुखता से किया जा रहा है। योजना के सही क्रियान्वयन से जिला खरगोन का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरान्वित हुआ है।

 

इस उपलब्धि पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग द्वारा जिला प्रशासन एवं समस्त मनरेगा टीम खरगोन की प्रशंसा कर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए संदेश पत्र प्रेषित किया गया है।

 

परियोजना अधिकारी श्री श्याम कुमार रघुवंशी द्वारा बताया गया कि प्रभारी मंत्री श्री सारंग द्वारा खरगोन जिला प्रशासन एवं मनरेगा टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए जाने से समस्त मनरेगा टीम में उत्साह का माहौल है, उपरोक्त डॉक्यूमेंट्री फिल्म मनरेगा साइट एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के यूट्यूब साइट पर उपलब्ध है।

 

प्रभारी मंत्री श्री सारंग द्वारा समस्त मनरेगा टीम का उत्साह वर्धन करने हेतु हार्दिक धन्यवाद है तथा यह बधाई संदेश मनरेगा टीम को आगे और अधिक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। इसके लिए मनरेगा टीम प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग एवं जिला प्रशासन, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश सिंह की आभारी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!