ताज़ा ख़बरें

रानीखेत के राजकीय अस्पताल में सी०टी० स्कैन मशीन की स्थापना को शासन ने जारी किये 7 करोड़, विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब।

रानीखेत के राजकीय अस्पताल में सी०टी० स्कैन मशीन की स्थापना को शासन ने जारी किये 7 करोड़, विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब।

रानीखेत में मुख्यमंत्री की घोषणा के पालन में शासन द्वारा गोविन्द सिंह महरा राजकीय अस्पताल रानीखेत में सी०टी० स्कैन मशीन की स्थापना हेतु 7 करोड़ रूपये की धनराशि जारी कर दी गयी है। क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने जानकारी देते हुए बताया की इस सम्बन्ध में आज गुरुवार को विधान सभा के प्रथम सत्र में उनके द्वारा प्रश्न संख्या – 43 में प्रश्न पूछा गया था जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने ये जानकारी दी है।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रश्न के उत्तर में कहा कि उत्तराखण्ड राज्य हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखण्ड की स्वीकृत कार्ययोजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 हेतु गोबिन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत अल्मोडा हेतु सी०टी० स्कैन 64 स्लाईस मशीन क्रय हेतु रू० 700 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है।

@Dr.Pramod Nainwal

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!