शाहजहाँपुर

कैफे के सामने खड़े होने पर युवक को लाठी डंडों से पीटा, कैफे मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

*** कैफे के सामने खड़े होने पर युवक को लाठी डंडों से पीटा, कैफे मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज ***

शाहजहांपुर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक को कैफे के सामने खड़ा होना भारी पड़ गया। कैफे मालिक और उसके साथी ने युवक को लाठी डंडों और बेल्ट से जमकर पीटा। इस हमले में युवक को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला 12 फरवरी की रात करीब 10 बजे का है। एमनजई जलालनगर निवासी शेखर यादव रेलवे स्टेशन की ओर दूध लेने जा रहा था। रास्ते में उसे उसका दोस्त जीशान मिल गया, जिससे वह रॉयल कैफे के सामने खड़े होकर बातचीत करने लगा। तभी कैफे मालिक फैजी खान और उसका साथी सरताज बाहर आए और गालियां देते हुए वहां से हटने को कहा। जब शेखर ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उस पर लाठी-डंडों, बेल्ट और घूंसों से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी कैफे मालिक फैजी खान और उसके साथी सरताज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!