ताज़ा ख़बरें

16 फरवरी को आयोजित होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा

खास खबर

16 फरवरी को आयोजित होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा
परीक्षा की प्रक्रियात्मक निष्पक्षता हेतु जिले के लिए श्री सोलंकी पर्यवेक्षक नियुक्त
खण्डवा 14 फरवरी, 2025 – 
 मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग इन्दौर द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार 16 फरवरी को खंडवा जिले के तीन परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला ने बताया कि यह परीक्षा दो सत्रों में प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2ः15 बजे से 4ः15 बजे तक आयोजित होगी। इसके लिए तीन परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें शासकीय मोतीलाल नेहरू हायर सेकण्डरी स्कूल, मोघट रोड खण्डवा में 300 अभ्यर्थी, श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिविल लाइन रोड रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज खंडवा में 400 अभ्यर्थी तथा पीएम श्री कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल जिमखाना ग्राउन्ड के पास सूरजकुण्ड खंडवा में 250 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इसके संभागीय पर्यवेक्षक श्री पन्नालाल सोलंकी रहेंगे जिनका मोबाईल नं. 8839920658 है।
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती जावला ने बताया कि आयोग ने परीक्षा आयोजन की वर्तमान व्यवस्था के अतिरिक्त उक्त महत्वपूर्ण परीक्षा की प्रक्रियात्मक निष्पक्षता और नागरिकों में उसके प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए संभाग/जिलेवार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि खण्डवा जिले के लिए सेवानिवृत्त आई.ए.एस. श्री पन्नालाल सोलंकी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 8839920658 है। परीक्षार्थी परीक्षा संबंधी किसी भी तरह की अनियमितता व अव्यवस्था की शिकायत पर्यवेक्षक को कर सकते है।
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती जावला द्वारा बताया गया कि परीक्षा में किसी भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिये परीक्षा कक्ष में जूते, मोजे पहन कर प्रवेश करना, पेंसिल, रबर (इरेजर),व्हाइटनर एवं एसेसरीज जैसे, बालो को बांधने का क्लचर/बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मेटेलिक/चमड़े के बेण्ड, कमर बेल्ट, धूप का चश्मा, पर्स/वालेट, टोपी वर्जित है। परीक्षा हेतु आयोग द्वारा जारी प्रवेश-पत्र व परीक्षार्थी का मूल फोटो परिचय पत्र (आयोग द्वारा मान्य सूची अनुसार) आवश्यक रूप से देख कर ही प्रवेश दिया जाएगा। केवल आधार कार्ड हेतु मूल प्रति की जगह छायाप्रति मान्य की जायेगी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा असुविधा रहित, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने एवं परीक्षा की गोपनीयता निष्पक्षता बनाये रखने एवं परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा निगरानी किए जाने हेतु एक उड़नदस्ता दल गठित किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!