![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250214-WA0094.jpg)
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ली डीएलसी की बैठक
डिंडौरी : 14 फरवरी, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएलसी की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में वनमण्डल अधिकारी श्री पुनीत सोनकर, एट्री के सदस्य श्री शरदचंद्र लेले, जिला पंचायत सदस्य श्री प्रीतम सिंह मरावी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हेमवती ठाकुर, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी एट्री संस्था एवं डीएलसी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
जिले में वनाधिकार अधिनियम और पेशा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए डीएलसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामुदायिक वनाधिकार, व्यक्ति वनाधिकार, वन प्रबंधन के अधिकार, अधिकारों के साथ दायित्वों का बोध, जैव विविधता प्रबंधन, वनग्राम से राजस्व ग्राम में परिवर्तन, लघु वनोपज, उजड़े वनों को पुनर्जीवित करना सहित अन्य मुद्दों पर एट्री संस्था और डीएलसी समिति के सदस्यों ने अपने विचार और सुझाव रखे। सर्वसम्मति से वनाधिकार कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए जनभागीदारी और सहभागिता से विवादों का निपटान करने पर सहमति दी गई।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने वन विभाग और जनजाति कार्य विभाग को संयुक्त रूप से वनाधिकार के क्षेत्र में कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने व्यक्तिगत और सामुदायिक वनाधिकारों के संबंध में नियम अनुसार कार्य करने के लिए निर्देशित किया।