![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250214-WA0095.jpg)
🔸बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत शाला त्यागी बालिकाओं को शाला में पंजीयन हेतु किया गया जागरूक
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत श्री श्याम सिंगौर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डिंडोरी के मार्गदर्शन में आज शासकीय सी. एम. राइस विद्यालय, ग्राम – मोहतरा, विकासखंड –करंजिया, जिला–डिंडोरी में श्रीमती सविता धार्वे प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर डिंडोरी एवं श्रीमती रितु खांडे केस वर्कर वन स्टॉप सेन्टर डिंडोरी के द्वारा विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं एवं बालकों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बाल विवाह रोकने हेतु किए जा रहे प्रशासन के प्रयास, बाल विवाह के दुष्प्रभाव, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के विषय में चर्चा की गई। साथ ही वन स्टॉप सेन्टर केस वर्कर श्रीमती रागिनी धुर्वे एवं विधिक सलाहकार श्रीमती स्मिता चौरसिया द्वारा वन स्टॉप सेन्टर (सखी), महिला हेल्पलाइन 181, वन स्टॉप सेन्टर डिंडोरी हेल्पलाइन नंबर 7828195167 के विषय में चर्चा की गई।
इसी तारतम्य में पंचायत भवन ग्राम– मोहतरा में शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं एवं उनके परिजनों को ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं का शाला में पंजीयन एवं उनको पढ़ाई के प्रति रुचि बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक श्रीमती लीला ठाकुर, वन स्टॉप सेन्टर परामर्शदाता श्रीमती निकिता मरकाम एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक, गांव के कोटवार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं।